रवि सेन
चांडिल : अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोघ कांत सहाय ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर चांडिल के कांग्रेसी नेता सह पुर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाषीष राय को केन्द्रीय महासचिव नियुक्त किया है. वही केन्द्रीय महासचिव नियुक्त होने के बाद देवाषीष राय ने कहा कि पंचायत राज के अधिकार एवं पंचायत राज को शषक्त करने को लेकर जयप्रकाष नाराण, केसी त्यागी, बलबंत राय मेंहता जैसे महापुरुष का एक सोच था. उन्होने कहा अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संस्थापक भी उन्ही लोग थे. उन्होने कहा कि ये कमिटी पुरे देष में पंचायत राज को शषक्त करने को लेकर काम करती है. श्री राय ने कहा कि संगठन जो दायित्व दिया है बखुबी निभाने का प्रयास करुंगा.