चांडिल : कुकङु प्रखण्ड क्षेत्र मे हाथीयों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है । हाथीयों का उत्पात लगातार जारी है । बुधवार कि देर रात को ईचाडीह पंचायत के पलासवन, चौका व आदारडीह गांव में झुंड से बीछङे एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया । हाथी ने पलासवन में शिक्षक कृष्णा तांती, बिजली मिस्त्री विशु महतो, बुद्धेश्वर महतो, शिवा सिंह मुंडा,चौका मे भोलु लोहार,दशरथ, बाबलु लोहार व आदारडीह मे दिवाकर महतो,राजेन गोप, उपली गोप, सनातन गोप एवं राजकिशोर महतो का घर व चारदीवारी को तोङ कर धानों को अपना निवाला बनाया । खबर मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि गोराचांद सिंह मुंडा गुरुवार को क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया व वन विभाग से हाथी को क्षेत्र से भगाने व उचित मुआवजा देने का मांग किया । मालुम हो कि मंगलवार को भी हाथी ने हेंसालंग व जानुम के कय घरों को तोङ दिया था ।