जमशेदपुर! सरायकेला – खरसावां जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत झिमड़ी गांव से अपहृत महतो (कुड़मी) समाज की युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं, आरोपी तस्लीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि बीते गुरुवार की रात को झिमड़ी गांव में युवती के घर में घुसकर हथियार की नोक पर अपहरण करने का आरोप तस्लीम अंसारी पर लगा है, इसको लेकर युवती के परिजनों ने नीमडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था। घटना के दो दिन बाद किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने का हवाला देते हुए ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर चढ़ाई कर दी थी। इस बीच बचाव में पहुंची पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, जिसके बाद मामला बिगड़ गया और ग्रामीणों ने एक – एक कर आरोपी से जुड़े तीन दुकानों व एक घर में आग लगा दी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 15 मजिस्ट्रेट तैनात कर दी गई हैं। 15 मजिस्ट्रेट को अलग – अलग समय पर शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगाई गई हैं।
झिमड़ी गांव में सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक राजनगर के बीडीओ मलय कुमार, जिला सहकारिता अधिकारी मोहम्मद सरवर आलम और स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल के कनीय अभियंता कैलाश चंद्र महतो तैनात रहेंगे, इनके ऊपर वरिष्ठ अधिकारी के तौर जिला परिवहन अधिकारी गिरजा शंकर महतो को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। गिरजा शंकर महतो निगरानी रखेंगे कि मजिस्ट्रेट अपने तैनाती स्थल पर हैं या नहीं। शाम 4:00 बजे से रात 12:00 तक के लिए सरायकेला के कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र महतो जिला नियोजन अधिकारी आलोक कुमार टोपनो और स्वर्ण रेखा नहर प्रमंडल चांडिल के कनीय अभियंता दयानंद जमुदा को मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। सरायकेला खरसावां के एडीएम जयवर्धन कुमार इनके वरिष्ठ अधिकारी बनाए गए हैं। रात 12:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक के लिए सरायकेला खरसावां के कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेश कुमार दास, ग्रामीण कार्य विभाग के नीमडीह कार्य अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता उपेंद्र ठाकुर और स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल चांडिल के कनीय अभियंता छोटे राय मांडी को मजिस्ट्रेट बनाया गया है। आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश इनके वरिष्ठ अधिकारी बनाए गए हैं।
झिमड़ी गांव से होकर गुजरने वाली नीमडीह – कुकडू मुख्य सड़क पर अस्थायी तौर पर चेक दो पोस्ट बनाया गया है। इन चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही हैं, उसके बाद ही आने – जाने की अनुमति दी जा रही हैं। चेक पोस्ट तथा पूरे झिमड़ी गांव के लिए विशेष रूप से अलग से तीन मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। ये तीनों मजिस्ट्रेट भी शिफ्ट वाइज तैनात किए गए हैं। जिला खनन अधिकारी ज्योति शंकर सतपथी सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक झिमड़ी प्रवेश द्वार पर तैनात रहेंगे, जबकि शाम से रात तक चांडिल के अवर निबंधक तैनात रहेंगे।
झिमड़ी गांव में शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से दोपहर को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई है और उन्हें तैनात कर दी गई हैं। अब गांव के हर गली में कदम – कदम पर पुलिस का पहरा है।