सुरक्षित रेल परिचालन के लिए चल रहे कार्य, जल्द मिलेंगी बेहतर सुविधाएं ट्रेनों के विलंब पर बोले डीआरएम

अग्रेजों के शासनकाल 1906 में बनाए गए पुल-पुलिया की करायी जा रही मरम्मत, बदले रहे पुराने उपकरण

आदित्यपुर रलवे स्टेशन का विकास एवं अधिकांश ट्रेनों का संचालन वहां से कराने की बात भी कही गयी

जमशेदपुर चक्रधरपुर रेलमंडल में लगातार विलंब से चल रही ट्रेनों को लेकर पहली बार डीआरएम तरुण हुरिया ने स्थिति स्पष्ट की है. डीआरएम सभागार में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डीआरएम ने रेलवे की योजनाओं को लेकर सामने आ रही बाधाओं से लेकर योजनाओं के बाद मिलने वाली यात्री सुविधाओं पर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने योजनाओं की जानकारी साझा की और बताया की ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर कई कार्य कराये जा रहे हैं. इसके लिए अलग-अलग सेक्शन में ब्लॉक लेने पड़ रहा है जो ट्रेनों के विलंब का कारण बन रहा है.
डीआरएम ने बताया कि वर्षों के लगी रेल लाईन, सिगनल सिस्टम, विद्युत उपकरण, ब्रिज, नए कोच आदि की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए ब्लॉक लिये जा रहे. इससे रेल मंडल में ट्रेनें देर से चल रही है. उन्होंने बताया कि इस साल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के स्टेशनों में शुय किये जा रहे अधिकांश कार्य पूरे कर लिये जायेंगे. इसके बाद ट्रेनें सुचारु रूप से समय पर चलने लगेंगी.
डीआरएम ने बताया कि पिछले साल चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैक बदलने, नए लाईन स्थापित करने, नए एफओबी पर काम और ट्रेनों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए कई जगह मेगा ब्लॉक लिये गये. इससे पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई. इस वर्ष भी कुछ लंबित बड़ी योजनाओं को पूरा करने के लिए जगह-जगह मेगा ब्लॉक लिये जा रहे है. इससे ट्रेनों के समय पर परिचालन में अड़चने आ रही है. लंबित परियोनाओं को पूरा कर लिए जाने के बाद ट्रेनें सुचारु, व्यवस्थित और समय पर चलेगी.
डीआरएम ने कहा कि आज भी चांडिल – कांड्रा के बीच 5.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है जिसमें अग्रेजों के शासनकाल 1906 में बनाए गए पुलिया के लाईन का 7 स्पेल बदला जा रहा है. यह सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए आवश्यक है. लाईन ब्लॉक में सभी विभागों के कार्य एक साथ पूरा किये जाते हैं.
20 समपार फाटकों को बंद करने का है लक्ष्य
वरिष्ठ मंडल अभियंता ने इस मौके पर बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में सभी समपार फाटकों को बंद किया जायेगा. वर्तमान 9 समपार फाटक बंद किए जा चुके हैं. इस साल 20 और समपार फाटकों को बंद करने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर आदित्यपुर रलवे स्टेशन का विकास एवं अधिकांश ट्रेनों का संचालन यहां से कराने की बात भी कही गयी.

प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, मंडल परिचालन प्रबंधक(समन्वयक) अवनीश, वरिष्ठ मंडल यात्रिक अभियंता राजीव रंजन रसिक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूर संचार विभाग एनएम दास, वंरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ओपी) सुनील कुमार मीणा, मंडल विद्युत अभियंता, एससी महंती, वरिष्ठ विद्युत अभियंता (टीआरडी) चंद्रशेखर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ देवराज बनर्जी, वरिष्ठ मंडल वित प्रबंधक हेमंत मधुर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.

Share this News...