‘जाओ, मोदी को बता देना…’, पहलगाम में पति को मारने के बाद बोले आतंकी, पीड़िता ने बताई हमले की आपबीती, 26 लोगों की मौत की आशंका

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत की आशंका है, जबकि दस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. कर्नाटक के शिवमोगा जिले के मंजूनाथ की पहलगाम हमले में मौत हो गई है, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए यहां पहुंचे थे. मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ घाटी घूमने गए थे.

‘जाओ, मोदी को बता देना’

पल्लवी ने हमले के खौफनाक मंजर को याद करते हुए बताया, ‘हम तीन लोग- मैं, मेरे पति और हमारा बेटा कश्मीर गए थे. मुझे लगता है कि हमला दोपहर 1.30 बजे के आसपास हुआ. हम पहलगाम में थे. वह मेरी आंखों के सामने मौके पर ही मर गए.’ पल्लवी ने कहा कि यह अभी भी एक बुरे सपने जैसा लगता है.’ पल्लवी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद स्थानीय नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आए और तीन स्थानीय लोगों ने उनकी जान बचाई.

हमले में बचकर निकली पल्लवी के मुताबिक आतंकी हिंदुओं को निशाना बना रहे थे और तीन-चार लोगों ने पर्यटकों पर हमला किया था. पल्लवी ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा- मुझे भी मार दो, तुमने मेरे पति को पहले ही मार दिया है, उनमें से एक ने कहा, ‘मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को ये बता देना.’

पति का शव वापस लाने की मांग

उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि उनके पति का शव जल्द से जल्द शिवमोगा वापस लाया जाए. उन्होंने कहा कि शव को आसानी से नीचे नहीं लाया जा सकता, इसे हवाई मार्ग से ले जाने की जरूरत है. हम चाहते हैं कि शव तुरंत वापस लाया जाए. हमले से पहले मृतक मंजूनाथ और उनकी पत्नी पल्लवी ने डल झील में शिकारा राइड की थी, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

श्रीनगर पहुंचे अमित शाह

पहलगाम में दोपहर करीब 2 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें काफी लोगों के हताहत होने की आशंका है. मार्च में हुई बर्फबारी के बाद सैकड़ों की तदाद में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में पहलगाम के एक पहाड़ के टॉप पर ट्रैकिंग के लिए पर्यटक जाते हैं. यहीं जंगलों में छुपे आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है. इस हमले में पर्यटकों के अलावा घोड़ों की भी मौत हुई है.

आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा के बीच हालात की जानकारी ली है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल घटनास्थल का दौरा करने के लिए निर्देश दिए थे. इसके बाद अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं और वहां जाकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. इसके अलावा गुरुवार को एनआईए की टीम भी पहलगाम पहुंचकर हमले की जांच करेगी.

Share this News...