जयपुर: 22 april अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को जयपुर में बड़ा संकेत देते हुए कहा कि अमेरिका और भारत ने ट्रेड डील की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भारत और अमेरिका मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. साथ ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत प्रगति करे. इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भारत की जमकर प्रशंसा की और कहा कि मैं भारत की धरोहर और परंपरा को देखकर चकित हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के एक दिन जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए वेंस ने कहा, “हम औपचारिक रूप से यह घोषणा करते हुए विशेष रूप से उत्साहित हैं कि अमेरिका और भारत ने ट्रेड नेगोसिशंस के लिए शर्तों को आधिकारिक रूप से अंतिम रूप दे दिया है. मुझे लगता है कि यह राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह हमारे देशों के बीच अंतिम सौदे की दिशा में एक रोडमैप निर्धारित करता है. मेरा मानना है कि अमेरिका और भारत मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.”
ऐसे साझेदार चाहिए जो श्रमिकों का शोषण नहीं करते: वेंस
साथ ही कहा, “हमारा प्रशासन निष्पक्षता और साझा राष्ट्रीय हितों के आधार पर व्यापारिक साझेदारों की तलाश करता है. हम अपने विदेशी साझेदारों के साथ रिश्ते बनाना चाहते हैं जो अपने श्रमिकों का सम्मान करते हों, जो निर्यात बढ़ाने के लिए उनके वेतन में कटौती नहीं करते बल्कि उनके श्रम के मूल्य का सम्मान करते हों.”
साथ ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने जोर देकर कहा, “हम ऐसे साझेदार चाहते हैं जो अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हों, न केवल व्यापार और दूसरों के माल की शिपिंग के लिए माध्यम बनने के लिए. और आखिर में हम ऐसे लोगों और देशों के साथ साझेदारी करना चाहते हैं जो इस समय की ऐतिहासिक प्रकृति को पहचानते हैं, जिसमें हम हैं. साथ मिलकर कुछ नया बनाने की जरूरत है, वैश्विक व्यापार की एक ऐसी प्रणाली जो संतुलित हो, जो खुली हो और जो स्थिर और निष्पक्ष हो.”
डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत प्रगति करे: वेंस
अपने संबोधन के दौरान वेंस ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी ने फरवरी में घोषणा की थी कि उनका लक्ष्य दशक के अंत तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को दोगुने से अधिक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करना है.
उन्होंने कहा, “जैसा आप में से बहुत से लोग जानते हैं, हमारी दोनों सरकारें साझा प्राथमिकताओं के आधार पर व्यापार समझौते पर कड़ी मेहनत कर रही हैं, जैसे कि नई नौकरियां पैदा करना, टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखलाएं बनाना और हमारे वर्कर्स के लिए समृद्धि हासिल करना. कल हमारी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और मैंने उन सभी बिंदुओं पर बहुत अच्छी प्रगति की.”
इसके साथ ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नीतिगत दृष्टिकोण पर बात करते हुए वेंस ने कहा कि हम एक उज्ज्वल नया विश्व बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत प्रगति करे.
वेंस ने आमेर के किले का किया दौरा
इस दौरान भारत की सभ्यता और संस्कृति की भी वेंस ने जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मैं भारत की धरोहर और परंपरा को देखकर चकित हूं.
उल्लेखनीय है कि जेडी वेंस भारत की यात्रा के तहत इस समय जयपुर में हैं. इससे पहले मंगलवार सुबह उन्होंने यहां के ऐतिहासिक आमेर के किले का दौरा किया.