जमशेदपुर.
लोयोला स्कूल जमशेदपुर के पूर्व छात्र और स्पर्धा प्रकाशन की प्रकाशक प्रियंका वर्मा के पुत्र ऋत्विक ने मंगलवार को घोषित हुए संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 115वीं रैंक हासिल कर जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड को गौरन्वान्वित किया है.
ऋत्विक ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लोयोला स्कूल से करने के उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल विषय से स्नातक किया था और वे दिल्ली से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.
*अभी आईपीएस की ट्रेनिंग में हैं ऋत्विक*
इससे पूर्व ऋत्विक का चयन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2023 के द्वारा आईपीएस के लिए हो चुका था और वे फिलहाल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी,हैदराबाद में आईपीएस प्रोबेशनर के रूप में ट्रेनिंग ले रहे हैं. विदित हो कि यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है जिसमें लाखों छात्र शामिल होते हैं.
ऋत्विक ने अपनी सफलता का श्रेय स्पर्धा प्रकाशन की पुस्तकों सहित अपनी माँ प्रियंका वर्मा तथा अपने पिता और पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं स्पर्धा प्रकाशन के निदेशक अजय कुमार के मार्गदर्शन को दिया है. बता दें कि ऋत्विक के छोटे भाई वेदान्त मेहता ने भी यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया 29 वाँ रैंक पाया था और वे वर्तमान में सेना में कैप्टन के पद पर अंबाला कैंट में पदस्थापित हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया है। उनके साथ हर्षिता गोयल ने दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा की टॉप 10 सूची
1- शक्ति दुबे
2- हर्षिता गोयल
3- डोंगरे अर्चित पराग
4- शाह मार्गी चिराग
5- आकाश गर्ग
6- कोमल पुनिया
7- आयुषी बंसल
8- राज कृष्ण झा
9- आदित्य विक्रम अग्रवाल
10- मयंक त्रिपाठी
1009 उम्मीदवारों का चयन, 241 के परिणाम अस्थायी
इस वर्ष कुल 1,009 उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य ग्रुप A एवं B सेवाओं के लिए हुआ है। 1,132 रिक्तियों के मुकाबले 241 उम्मीदवारों का परिणाम फिलहाल अस्थायी रखा गया है।
श्रेणीवार चयनित अभ्यर्थियों की संख्या
सामान्य वर्ग : 335
ईडब्ल्यूएस : 109
ओबीसी : 318
एससी : 160
एसटी : 87
दिव्यांग : 45
इसके अतिरिक्त आयोग ने 230 उम्मीदवारों की एक समेकित रिज़र्व सूची भी जारी की है, जिसमें 115 सामान्य, 35 ईडब्ल्यूएस, 59 ओबीसी, 14 एससी, 6 एसटी और 1 दिव्यांग उम्मीदवार शामिल हैं।
परीक्षा का शेड्यूल
प्रारंभिक परीक्षा: 16 जून 2024
मुख्य परीक्षा: 20 से 29 सितंबर 2024
साक्षात्कार: 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025
कुल 5-6 लाख अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी। 2,845 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया।
शक्ति दुबे की सफलता बनी प्रेरणा
प्रयागराज की शक्ति दुबे ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से बायोकैमेस्ट्री में एमएससी किया है। 2018 में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। उनकी सफलता ने उनके परिवार के साथ शहर को गौरवान्वित किया है। वे लाखों यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं।