कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर संदेह, हिरासत में

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश बेंगलुरु में अपना आवास में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. सूत्रों ने आजतक को बताया कि पुलिस को संदेह है कि उनके शरीर पर धारदार हथियार से हमले कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी और बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पूर्व डीजीपी के हत्या के मामले में कथित तौर से उनकी पत्नी ही आरोपी है.

पेट और गर्दन पर चाकू के निशान


पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के बाद की तस्वीर सामने आई है. जिसमें वो खून से लथपथ जमीन पर पड़े दिख रहे हैं. गले और पेट पर चाकू के निशान हैं. उनके कपड़े फटे हुए हैं. पूरे शरीर पर काले रंग का कुछ लगा है, हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि क्या लगा है.

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश और उनकी पत्नी पल्लवी
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने क्या कहा?

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पूर्व डीजीपी का शव खून से लथपथ हालत में मिली. ऐसा हो सकता है कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसकी वजह से मौत हो गई. मामले में बेटे से संपर्क किया गया और वह शिकायत कर रहे हैं. उस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और डिटेल जांच शुरू की जाएगी. रविवार दोपहर करीब 4 से 4:30 बजे के बीच हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मृत्यु की जानकारी मिली थी.

पति-पत्नी के बीच कलह

सूत्रों के अनुसार, दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा था. पैसों और अन्य चीजों को लेकर कई सालों से वैवाहिक जीवन में मतभेद चल रहा था.

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश का परिचय

प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे. उन्होंने एमएससी (भूविज्ञान) से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. 28 फरवरी, 2015 को कर्नाटक के डीजी और आईजीपी बने और जनवरी 2017 में सेवानिवृत्त हुए.

Share this News...