भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. श्री मरांडी ने इस बाबत एक पत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल लाल पमरांडी को लिखा है.श्री मरांडी पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें बीच में ही प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वह बोरियों के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं.पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. उनके स्थान पर लोबिन हेंब्रम को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था. माना जा रहा है इसी से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ी है.झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस समय संथाल परगना में है और माना जा रहा है कि आज ही हेमंत सोरेन के समक्ष ही वे झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.