सेल के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की बोकारो स्टील प्लांट को बचाने की गुहार

बोकारो, 4 अप्रैल:
सेल के अधिकारियों क़े संगठन ‘सेफी’ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बोकारो स्टील प्लांट को बचाने की गुहार लगाई है.
स्टील एक्जीक्यूटिव्स फेडरेशन ऑफ इंडिया सेफी ने कल बोकारो स्टील प्लांट में हुई घटना पर चिंता जाहिर की है. इस घटना में विस्थापितों द्वारा नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन क़े दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. का कारण बना. यह कथित तौर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा लाठीचार्ज से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण हुई। सेफी ने मृतक के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है.

पत्र में बताया गया है कि जिन लोगों को स्थिति को शांत करने में मदद करनी चाहिए थी वे लोग अधिकारियों को पीटने के लिए उकसा रहे हैं जो अत्यंत निंदनीय है और इससे अधिकारी अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं। लगभग 5,000 कर्मचारी- जिनमें अधिकारी, गैर-कार्यकारी कर्मचारी और ठेका श्रमिक शामिल हैं- कल रात से प्लांट के अंदर फंसे हुए हैं. न तो वे बाहर निकल पा रहे हैं और न ही कोई अंदर जा पा रहा है. और अब उनके लिए भोजन की गंभीर समस्या बन गई है। एक दुर्घटना जनक संवेदनशील उद्योग होने के नाते प्लांट के संचालन के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन आवश्यक है जो गहरे जोखिम में पड़ गया है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस घटना के बाद चीफ जनरल मैनेजर की गिरफ्तारी हुई जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह गिरफ्तारी न केवल इस संकट को संभाल रहे नेतृत्व को कमजोर करेगी , बल्कि उन लोगों के लिए भी एक निराशाजनक संदेश है जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
सेफी ने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है. सेफी ने अनुरोध किया है कि उन अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय जो खतरों का सामना कर रहे हैं. अंदर फंसे सभी कर्मचारियों की सुरक्षित आवाजाही की सुनिश्चित करने की भी मांग की गयी है. सीजीएम की गिरफ़्तारी को अन्याय पूर्ण बताते हुए उनकी रिहायी की मांग की है.

Share this News...