मारा गया हाफिज सईद ,सोशल मीडिया में किए जा रहे दावे

लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और 2008 मुंबई हमले के मास्टर माइंड आतंकवादी हाफिज सईड की मौत को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. रविवार (16 मार्च) से ही सोशल मीडिया में यह चर्चाएं जारी है कि हाफिज सईद को गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो चुकी है.

दरअसल, रविवार (16 मार्च) से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तानी सेना के साथ मीटिंग कर लौट रहा था, तभी झेलम इलाके में उसकी गाड़ी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों की बौछार कर दी. वहीं, इस हमले में हाफिज सईद का भतीजा अबू कताल सिंधी मारा गया. अबू कताल सिंधी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था. अबू कताल भारत के जम्मू-कश्मीर के भीतर कई आतंकी हमलों का मास्टर माइंड रहा है. इसमें पिछले साल जम्मू के रियासी इलाके में तीर्थयात्रियों के बस पर हमले भी शामिल है, जिसमें 9 हिंदू तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी.

अज्ञात बंदूकधारियों ने कई आतंकियों को लगाया ठिकाने

बीते कई सालों से पाकिस्तान के भीतर अज्ञात बंदूकधारियों ने कई कुख्यात आतंकियों को ढेर कर दिया है. पिछले साल कंधार प्लेन हाईजैक के मास्टर माइंड मसूद अजहर के बारे में भी ऐसे ही दावे किए गए थे कि आतंकी एक बम विस्फोट में मारा गया है. हालांकि आज तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में मसूद अजहर को देखे जाने का भी दावा किया गया है.

Share this News...