पाकिस्तान में मारा गया भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी, हाफिज सईद का था दाहिना हाथ

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल की शनिवार रात पाकिस्तान में ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई. इस हमले में कताल और उसका एक सुरक्षागार्ड मारा गया..। मिली जानकारी के अनुसार अबू अपने कुछ साथियों के साथ एक होटल के पास से गुजर रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वह भारत में कई हम लोग में वांछित था वह लश्कर तोएबा प्रमुख हफीज सईद का बेहद करीबी बताया जाता है।

Share this News...