लाल के बेटे तेज प्रताप ने जिस सिपाही को नाचने पर किया मजबूर , हुआ लाइन हाजिर

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पर बिहार पुलिस ने कार्रवाई की है। तेज प्रताप के खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटर चलाने को लेकर भी पटना पुलिस चालान जारी करने जा रही है। इतना ही नहीं तेज प्रताप ने अपने जिस अंगरक्षक (बिहार पुलिस के जवान) को जवान को नचवाया था, उसे भी पुलिस लाइन में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस गार्ड को पुलिस लाइन में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। उसके जगह पर दूसरे जवान की तैनाती की गई है। बिहार पुलिस ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की है।
पटना SSP राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस गार्ड को पुलिस लाइन में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। उसके जगह पर दूसरे जवान की तैनाती की गई है। बिहार पुलिस ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की है।

विदित हो कि कल होली के एक कार्यक्रम के दौरान लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव मंच से यह कहते सुने गए कि ऐ सिपाही तुम भी जरा ठुमका लगा कर दिखाओ। फिर उन्होंने उस सिपाही को दीपक नाम से संबोधित करते हुए कहा कि यदि नहीं नाचे तो तुम्हे सस्पेंड करवा दूंगा। यह वीडियो कल से खूब वायरल हुआ है और भारतीय जनता पार्टी तथा जदयू ने यह करते हुए राष्ट्रीय जनता दल को घेरा है कि जब अभी या हालत है तो जब लालू यादव के समय में बिहार में जंगल राज था तब क्या होता होगा समझा जा सकता है।

Share this News...