गिरिडीह में दर्दनाक घटना, पिता एवं तीन बच्चों के शव मिलने से हड़कंप

झारखंड के गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव में एक घर से चार शव मिलने से हड़कंप मच गया. ये शव एक पिता और तीन बच्चों के बताए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि पिता ने तीन बच्चों को गला दबाकर मार कर खुद फांसी लगा ली.

मृतकों में दो बेटी एक बेटा और पिता शामिल हैं. मरने वालों की पहचान 12 साल की आफरीन, छह साल की जेबा नाज, आठ साल के सफाउल और 36 साल के सनाउल के रूप में हुई है.

कल ही मायके गई थी पत्नी
बता दें कि सनाउल की पत्नी शनिवार (15 मार्च) ही मायके इलाज कराने गई थी और उनके पीछे से पति ने कथित तौर पर तीन बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर खुद ने भी मौत को गले लगा लिया. इधर घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

Share this News...