घाटशिला में सड़क दुर्घटना , होली मनाने निकले बाइक सवार युवक की मौत

घाटशिला.घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमे एक युवक की मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटशिला के नुआग्राम निवासी श्यामल सीट का पुत्र अभिषेक सीट अपने दोस्तों के साथ होली मनाने निकला था.वह तेज गति से बाइक चला रहा था.उसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे रेलिंग से टकरा कर सड़क पर गिर गया.जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई.उसी समय पुलिस की गश्ती दल वहां पहुंचा और तुरंत इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया.जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

Share this News...