सड़क हादसे में बास्को बेसरा के पुत्र सहित तीन की मौत

भाजपा नेता वास्को बेसरा के बड़े पुत्र अग्नि बेसरा वेशरा की रांची में सड़क हादसे में मौत हो गई ।25 वर्षीय अग्नि बेसरा रांची में ही रहकर mba की पढ़ाई कर रहा था। बताया जाता है कि एक शादी समारोह से लौट के क्रम में उनकी गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से स्कॉर्पियो में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मालूम हो कि पिछले ही साल वास्को बेसरा के छोटे पुत्र अनमोल बेसरा की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग रांची रवाना हो गए। अग्नि बेसरा xiss जेवियर कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था कल देर रात अपनी स्कॉर्पियो में अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गम्हरिया लौट रहा था इसी क्रम में यह हादसा हुआ करीब 2 साल पहले चांडिल के पास वास्को बेसरा के जाछोटे पुत्र की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 4:30 बजे पार्वती घाट बिष्टुपुर में वास्को बेसरा के पुत्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share this News...