झारखंड में भी पलटी गाड़ी और कुख्यात गैंगेस्टर अमन साव पुलिस मुठभेड़ में ढेर

झारखंड में भी गाड़ी पलटी और कुख्यात अपराधी और गैंगेस्टर अमन साव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।मंगलवार की सुबह वह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उसे पुलिस की टीम पूछताछ के लिए रायपुर जेल से रांची ला रही थी. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बीच मौका पाकर अमन साव पुलिस का हथियार छीन भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
कल झारखंड विधानसभा में राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार हंगामा किया था ।राज्य के डीजीपी द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी खिंचाई की गई थी। डीजीपी ने कहा था कि कुछ अपराधी जेल से ही अपराधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। और आज जेल में बंद एक अपराधी का काम तमाम कर दिया गया।
। विदित हो कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की गाड़ी पलटने को लेकर कई घटनाएं हो चुकी है और इन सभी को वहां पर विपक्षी दल संदेह के नजर से देखते रहे हैं अब झारखंड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील
जिस स्थान पर गैगेंस्टर अमन साव को मारा गया है उस जगह को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी को भी वहां पर आने जाने की इजाजत नहीं है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया गया है. उसका नाम हाल ही में रांची के कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा और हजारीबाग एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव पर हुई गोलीबारी में आया था. इसी सिलसिले में उन्हें पूछताछ के लिए रांची लाया जा रहा था. हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस के किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.

Share this News...