पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत बलियागोडा में हाथी द्वारा कुचले जाने से गाँव के ही 53 वर्षीय दुर्गा कुदादा की दर्दनाक मौत हो गई है .घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार दुर्गा कुदादा का बैल बुधवार को घर नही लौटा जिसे खोजने के लिए दुर्गा गुरुवार सुबह लगभग सात बजे जंगल की ओर गया जहां हाथी ने उसे कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोटका पुलिस एवं वन विभाग की टीम को दी .
सूचना मिलने के बाद पोटका पुलिस एवं वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है वह विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को श्राद्धकर्म हेतु तत्काल 25 हजार रुपये का मुआवजा उपलब्ध कराया है.पोटका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया है.