चाईबासा,आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सहित तीन घायल

चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित अति उग्रवाद प्रभावित सारंडा जंगल के बालिवा के आसपास आज सुबह आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 197 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एवं दो जवान घायल हो गए हैं ।तीनों घायलों को प्राथमिक की उपचार के बाद हेलीकाप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है । सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। डीआईजी कोल्हान मनोज रतन चोथे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 197 बटालियन के जवान सर्च अभियान पर निकले थे। उसी दौरान बालिवा के आसपास विस्फोट हुई।जिसमें तीन जवान घायल हुए हैं ।घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सर्च अभियान जारी है।

Share this News...