संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां बीडीओ मुकेश मछुवा ने खरसावां प्रखंड सभागार में बैठक कर विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पीएम आवास, मनरेगा, 14 वें वित्त आयोग की योजनाओं में तेजी लाने व पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। जीपीडीपी के तहत गांवों में की जा रही ग्राम सभाओं पर भी जानकारी ली। पीएम आवास व अंबेडकर आवास निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। बताया कि पीएम आवास में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 166, 2017-18 में 61, 2018-19 में 128 व 2019-20 में 768 आवास का निर्माण कार्य लंबित है। इसी तरह अंबेडकर आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 21, 2018-19 में तीन व 2019-20 में 58 आवास का निर्माण कार्य लंबित है।
धान आधिप्राप्त में पूरी पारदर्शिता बरतने को कहा गया। चिकित्सा सहायता व विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच जल्द की जाए। बंद पड़ी योजनाओं को चालू कर अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। 4 वीं वित्त आयोग की 2018-19 व 2019-20 की अपूर्ण योजनाओं को 15 दिनों के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में मनरेगा के तहत कच्ची योजना पर कार्य करने तथा अधिकांश योजनाओं को एनआरएलएम के योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। मनरेगा के 75 से एक सौ फीसद तक कार्य पूर्ण हो जाने वाले योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया। प्राक्कलन से अधिक व्यय की गई योजनाओं में अधिक निकासी की गयी राशि का वसूली कर नजारत में जमा करने को कहा गया। मौके पर सभी पंचायत सचिव, मुखिया, मनरेगा से जुड़े कर्मी आदि उपस्थित थे।