|झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को पोस्टिंग मिल गयी है. उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. उनके पास झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. मंगलवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. कार्मिक विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश जारी किया है. हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के रूप में पदोन्नत 6 अफसरों को भी पोस्टिंग मिल गयी है.
झारखंड के इन 15 अफसरों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग
मस्त राम मीना, प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग
पूजा सिंघल, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
कृपानंद झा, सचिव, परिवहन विभाग
विप्रा भाल, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग
अरवा राजकमल, सचिव, भवन निर्माण विभाग
जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग
मुकेश कुमार, सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग
राजेश्वरी बी, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत
सौरभ कुमार, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
कंचन सिंह, आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
धनंजय कुमार सिंह, आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
सीता पुष्पा, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
विजय कुमार सिन्हा, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
प्रीति रानी, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
राजेश प्रसाद, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत