जमशेदपुर, 9 जनवरी : टी एम एच में आज देर शाम इलाज क़े लिए आए व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर पार्थिव शरीर को यूँ ही बिना कफ़न क़े अस्पताल से बाहर निकाल देने पर मामला ने तूल पकड़ा और इसेअस्पताल प्रबंधन का अमानवीय और संस्कार विहीन कार्य बताते हुए इस कथित गैर जिम्मेवार हरकत की शिकायत उपायुक्त से भी की गयी. पता चला है कि उपायुक्त ने इस तस्वीर पर जी एम मेडिकल सर्विसेज टाटा स्टील से जवाब भी तलब किया. पार्थिव शरीर धतकीडीह क़े किसी निवासी का था. यह तस्वीर टाटा स्टील क़े एथिक्स पर सवाल खड़ा कर रही है और उसकी जनोपायोगी सेवा भावना पर दाग लगा रही है.