डीजल मुक्त हुआ झारखंड रेलवे, पर्यावरण संरक्षण में मिली उपलब्धि
झुमरीतिलैया:- नए वर्ष में झारखंड राज्य में रेलवे अपने नेटवर्क को बढ़ाकर नई उपलब्धियों की गाथा लिख रहा है। झारखंड को रेल बजट में 7,306 करोड़ रूपया की राशि विकास के लिए दी गई है। इसके अलावा झारखंड के रांची धनबाद, टाटानगर और चक्रधरपुर में कोचिंग डिपो का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए 1,107 करोड़ की राशि आवंटन की गई है और और इस कोचिंग डिपो के निर्माण के बाद झारखंड में रेल के क्षेत्र में एक नई गाथा की भी शुरुआत होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ओएसडी वेदप्रकाश ने दूरभाष में बताया कि 2014 के बाद 11 साल में झारखंड में 10,311 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण 2024 तक किया गया है। वहीं पर्यावरण के क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 100% बिजली से संचालित इंजनों के जरिए परिचालन शुरू कर दिया गया है। डीजल इंजन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बताते चलें बिजली से चलने वाले इंजनों की शुरुआत 1879 ई में जर्मनी से हुई और भारत में 46 वर्ष के बाद 1925 में पहली बार इस सुविधा की शुरुआत हुई। डीजल इंजन की निर्भरता देशभर में कमी आई है। आने वाले दिनों में अन्य राज्यों में भी विद्युतीकरण के तहत ही रेल इंजन से परिचालन होगा। उन्होंने बताया कि झारखंड में 34 प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है जिसमें 30,251 किलोमीटर पर कार्य को किया जा रहा है । वही झारखंड के 57 स्टेशनों को अमृत भारत के रूप में चयनित किया गया है। कोडरमा जक्शन के अलावा 56 स्टेशन में कार्य चल रहा है। ओएसडी वेद प्रकाश ने बताया कि टाटानगर स्टेशन का जीणोद्धार 348 करोड़ में होग। जिसका टेंडर 9 अप्रैल को होगा। इसके अलावा रांची में 444 करोड़ और हटिया स्टेशन 355 करोड़ में विकास का कार्य किया जा रहा है। धनबाद से सोननगर 291 किलोमीटर की तीसरी लाइन बनाने के लिए 5,000 करोड़ तथा सोन नगर से अंडाल फ्रंट कॉरिडोर 749 किलोमीटर के लिए 12000 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने बताया कि झारखंड के हजारीबाग में ट्रेनों के रिपेयरिंग का सेंटर का भी निर्माण शुरू हो गया है। हजारीबाग टाउन स्टेशन में अगले दो वर्ष में रिपेयरिंग सेंटर शुरू हो जाएगा और यहां से कोडरमा होकर देशभर के विभिन्न राज्यों में ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया जाएगा, जिससे साउथ के लिए भी ट्रेन सुविधा यहां से सीधी मिलने लगेगी। रिपेयरिंग सेंटर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर से 6 माह पूर्व ऑनलाइन किया था और इसमें लगभग 42 करोड रुपए की राशि खर्च हो रही है ।