रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन को झारखंड का महाधिवक्ता बनाया गया है। विधि विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधि विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि महाधिवक्ता अजीत कुमार द्वारा छह फरवरी को दिए गए इस्तीफे के बाद राजीव रंजन को पदभार ग्रहण करने की तिथि से अगले आदेश तक महाधिवक्ता नियुक्त किया जाता है। बता दें कि राजीव रंजन इससे पहले अपर महाधिवक्ता पद पर भी रहे हैैं।
झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव रंजन राज्य सरकार के नए महाधिवक्ता बनाए गए हैं।
इस बाबत शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे पहले महाधिवक्ता अजीत कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अपने को पद से मुक्त करने का आग्रह किया था। सरकार को लिखे पत्र में उन्होंने कहा था कि उनका त्याग पत्र स्वीकार कर यथाशीघ्र महाधिवक्ता के पद पर नई नियुक्ति की कार्रवाई की जाए। अजीत कुमार ने पद छोडऩे के पीछे व्यक्तिगत कारण बताया है। बता दें कि अजीत कुमार ने राज्य में झामुमो की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर त्याग पत्र देने का प्रस्ताव दिया था।