पटना, 5 फरवरी : होम इंटीरियर ब्रांड ‘होमलेन’ ने पटना में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर लांच की, जिससे अब पटनावासी होमलेन की सिग्नेचर एंड-टू-एंड होम इंटीरियर सॉल्यूशंस का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें एक्सपर्ट डिज़ाइन सर्विसेज, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और इसकी लोकप्रिय ‘45 दिन में डिलीवरी नहीं तो किराया हम देंगे’ गारंटी शामिल है. कंपनी के सह-संस्थापक और सीओओ तनुज चौधरी ने कहा कि हमारा मिशन यह सुनिश्चित करना है कि हर भारतीय गृहस्वामी के लिए होम इंटीरियर का अनुभव आसान और आनंददायक हो. पटना जिस तेज़ी से शहरीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की ओर बढ़ रहा है, वहां होमलेन की लांचिंग अब समय की ज़रूरत बन चुकी है.
सेंटर का उद्घाटन सिमरी बख्तियारपुर के विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने किया. नया स्टूडियो ग्राहकों को एक इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जहां मॉड्यूलर किचन, लिविंग स्पेस और स्टोरेज सॉल्यूशंस की विस्तृत रेंज को विभिन्न डिज़ाइन और बजट के अनुसार कस्टमाइज़ किया गया है. भारत में अपने विस्तार को जारी रखते हुए होमलेन का यह 67वां स्टूडियो उन ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है, जो खूबसूरती और फंक्शनैलिटी का सही संतुलन चाहते हैं.