लेडी आईपीएस की अनूठी पहल महाकुंभ से 580 किमी दूर रहकर भी बिछड़ों को मिला रहीं

लेडी आईपीएस महाकुंभ से 580 किमी दूर रहकर भी बिछड़ों को मिला रहीं। एडिशनल एसपी संभल अनुकृति शर्मा के प्रयासों से दर्जनों लोग घर पहुंच गए हैं। विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ नेपाल के एक श्रद्धालु को भी उन्होंने मिलवाया। पढ़ें अनुकृति शर्मा का नासा की वैज्ञानिक से IPS तक का सफर

‘सीख ले फूलों से गाफिल मुद्दआ-ए-जिंदगी, खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है।’ महाकुंभ क्षेत्र से 580 किमी दूर रहकर भी मेले में बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाने का काम कर रहीं आईपीएस अनुकृति शर्मा पर यह पंक्तियां सटीक बैठती हैं।
संभल में बतौर एडिशनल एसपी तैनात इस युवा अफसर के प्रयास ही हैं जो देश के विभिन्न राज्यों ही नहीं बल्कि नेपाल का भी एक श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर पहुंच चुका है।
अनुकृति मौनी अमावस्या के बाद से लगातार महाकुंभ में अपनों से बिछड़े लोगों को उनके घरवालों से मिलाने के लिए प्रयासरत हैं। वह अपने निजी प्रयासों से अब तक एक दर्जन लोगों को उनके परिवारवालों तक पहुंचा चुकी हैं।

30 जनवरी से उन्होंने अपने निजी एक्स हैंडल से ऐसे लोगों की तस्वीरें साझा करनी शुरू कीं, जो मेले में अपनों से बिछड़ गए थे। इनमें से कई ऐसे लोग भी थे जो बिछड़ने के बाद महाकुंभ मेले के खोया पाया केंद्रों पर पहुंचे थे और उनके अपनों को इसकी जानकारी ही नहीं थी।
एक्स पर अपने फॉलोअरों के साथ-साथ देशभर में फैले अपने बैचमेट के साथ भी उन्होंने इन जानकारियों को साझा किया। इसी का नतीजा रहा कि अपनों से न मिलने का दर्द लेकर भटकने वाले कई चेहरों की मुस्कान उनके प्रयासों से लौट आई।
इसे लेकर आईपीएस अनुकृति कहती हैं कि कुंभ में करोड़ों लोग आ रहे हैं और मेला प्रशासन व पुलिस ने बहुत से बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाया है। ऐसे में उन्हें भी लगा कि अगर अपने प्रयास से वह ऐसे लोगों के लिए कुछ कर सकें तो इससे अच्छा क्या होगा।

चेहरों की मुस्कान वापस लाने के प्रयास
इसी को देखते हुए वह अपने दोस्तों व सोशल मीडिया के हजारों फॉलोअरों की मदद से दूरदराज से आए चेहरों की मुस्कान वापस लाने के प्रयास में जुटी हैं।

नासा की वैज्ञानिक से आईपीएस तक का सफर
अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर नासा की वैज्ञानिक से आईपीएस अफसर बनने तक का सफर तय करने वाली अनुकृति 2020 बैच की अफसर हैं। बेहतर पुलिसिंग के साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति चलाए गए अभियानों के लिए वह पहले भी चर्चा में रही हैं।

अनुकृति शर्मा के प्रयास से रोशन हुआ बुजुर्ग का घर
बुलंदशहर में तैनाती के दौरान वर्षों से अंधेरे में रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर बिजली पहुंचाने के उनके प्रयास की देश भर में सराहना हुई थी। इस घटना से संबंधित वीडियो को दो लाख व्यू मिले थे। पहली ही पोस्टिंग में उनकी ओर से चलाए गए ‘पुलिस माई फ्रेंड’ अभियान को भी जमकर प्रशंसा मिली थी।

Share this News...