जमशेदपुर। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार , कुलपति डॉ प्रो अंजिला गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि आज पूरे देश में पूरी दुनिया में महिलाएं नाम कमा रही है। वह देश का नाम रोशन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। उसमें उम्मीद है कि बालिकाओं व महिलाओं की अहम भूमिका होगी। आज देश भर में ही नहीं दुनिया में झारखंड की बेटियां नाम रोशन कर रही है। मुझे उम्मीद है कि जो भी छात्राएं आज डिग्री लेकर जा रही है वे जब पेशावर दुनिया में आएंगे तो उनके सामने चुनौतियां बहुत होगी, जिसका सामना वे अपने आचरण ,अनुशासन व विवेक के साथ करेंगे और किसी भी चुनौतियों का सामना कर और आगे बढ़ेगी।
द्वितीय दीक्षांत समारोह में 872 छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। 32 छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया गया । इस दौरान 59 रैंक होल्डर्स उपस्थित रहें। इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, प्रॉक्टर डॉ०सुधीर कुमार साहु, कुलसचिव राजेंद्र जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रमण्यन, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर, स्पोर्ट्स और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप, आइक्यूएसी डायरेक्टर ,डॉ. रत्ना मित्रा और सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहे।