महाराष्ट्र-पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्री, दूसरे ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत

जलगांव महाराष्ट्र के जलगावं में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. आग की अफवाह के बाद यात्री पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से कूद गए, जिन्हें दूसरी पटरी पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया.
पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. वहीं कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान बड़ा हादसा हुआ
मंत्री ने कहा- बढ़ सकता है मौक का आंकड़ा
महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटील ने कहा कि हम केंद्र सरकार से विनती करते हैं कि वह मृत और जख्मी लोगों को आर्थिक मदद करे. यह घटना अफवाह की वजह से हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
11 लोगों की मौत और 5 घायल
नासिक रेलवे डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने बताया कि दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 5 अन्य घायल हैं. पुलिस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं. 8 एंबुलेंस और कई रेलवे बचाव वैन घटनास्थल पर भेजी गई हैं. जिला कलेक्टर और डीआरएम संपर्क में हैं और हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है.
देवेंद्र फडणवीस से अमित शाह ने की बात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है. इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस में कुछ यात्रियों ने अलार्म चेन खींची और ट्रेन से उतर गए. दूसरी तरफ से बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी. इसकी चपेट में आने से कुछ यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की हमें सूचना मिली है. भुसावल से कई लोग ट्रेन में चढ़े थे और उनमें से एक ने अलार्म चेन खींची. इसके बाद वे ट्रेन से उतर गए और या तो गलत तरीके से पटरी पार करने की कोशिश करने लगे या फिर पटरियों पर खड़े हो गए. इस वजह से वे ट्रेन की चपेट में आ गए. भुसावल मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, मेडिकल टीम वहां मौजूद है, स्थानीय प्रशासन भी मौजूद है. रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर भी वहां मौजूद हैं. अन्य वरिष्ठ डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.

Share this News...