आजसू नेता हरे लाल महतो भेजे गए जेल, जानिए क्यों?

चांडिल। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आजसू नेता एवं झारखंड विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार रहे हरेलाल महतो को पुलिस ने आज न्यायिक हिरासत में सरायकेला जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि तिरुलडीह थाना के एक पुराने मामले में हरे लाल महतो के खिलाफ चांडिल कोर्ट ने वारंट जारी किया था। इसी सिलसिले में कोर्ट के आदेश पर हरे लाल महतो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हरे लाल महतो को जेल भेजे जाने की खबर से चर्चाओं का बाजार गर्म है। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मौसम के साथ साथ ईचागढ़ की राजनीति में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गई थी लेकिन आज आजसू नेता हरे लाल महतो की गिरफ्तारी के बाद ही राजनीतिक गलियारों की हवा गर्म हो गई हैं।

Share this News...