बोकारो- पुलिस मुठभेड़ में एक महिला समेत दो नक्सली ढेर ,उग्रवादी हथियार डाले नहीं तो मारे जाएंगे -DGP

एक AK-47 समेत तीन हथियार एवं आपत्तिजनक सामान बरामद

बोकारो
बोकारो जिले के पेंक थाना थाना क्षेत्र में पुलिस एवं माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत दो माओवादी मारे गए जबकि घटनास्थल से एक AK-47 तथा दो इंसास राइफल समेत आपत्तिजनक सामान बरामद हुई है। घटनास्थल पर अभी भी पुलिस एवं सीआरपीएफ के दस्त कैंप कर रहा है। गिरफ्तार 15 लाख का इनामी माओवादी रणविजय महत्वपूर्ण उर्फ रंजय महतो उर्फ नेपाल महतो की गिरफ्तारी के बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस उग्रवादियों को गिरफ्तार करने गई थी जहां उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में दो उग्रवादी मारे गए। मारे गए उग्रवादियों की पहचान एरिया कमांडर मनोज टुडू एवं शांति के रूप में हुई है जिसकी तलाश पुलिस को लंबे अरसे से थी ।
घटना के बाद पुलिस एवं सीआरपीएफ कर्मियों का मनोबल बढ़ाने बोकारो पहुंचे झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उग्रवादी हथियार डाले नहीं तो मारे जाएंगे झारखंड पुलिस उग्रवाद तथा अपराध समाप्त करने के लिए कटिबंध है दोनों को समर्पण करना होगा नहीं तो मारे जाएंगे उन्होंने l जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी की रणविजय महतो का दस्ता पारसनाथ से निकलकर झुमरा पहाड़ में विवेक के दस्त से मिलने जा रहा है बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियरी के नेतृत्व में सीआरपीएफ के सहयोग से की गई छापेमारी में 15 लाख का इनामी उग्रवादी रणविजय महतो उर्फ रंजय महतो उर्फ नेपाल महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके ऊपर बोकारो में 18 गिरिडीह में 14 तथा धनबाद में एक मामले दर्ज है. पुलिस महानिदेशक के अनुसार रंजय से पूछताछ में जानकारी मिली की पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में मैं दोनों दस्त जमा है एवं बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त जानकारी के आधार पर कोबरा बटालियन 209 सीआरपीएफ 26 तथा झारखंड जैगवार एवं पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग हुई फायरिंग समाप्त होने के बाद घटनास्थल पर एक महिला तथा पुरुष उग्रवादी का शो मिला। जिसकी पहचान शांति एवं मनोज टुडू के रूप में की गई है। घटनास्थल से एक एक-47 तथा दो इंसास राइफल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है ।उग्रवादियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं बोकारो गिरिडीह एवं हजारीबाग की सीमा क्षेत्र में पुलिस कैंप कर रही है एवं बाकी उग्रवादियों की तलाश में जुटी हुई है। पत्रकार सम्मेलन में एडीजी अभियान बोकारो जॉन के आईजी डीआईजी तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे हाल के दिनों में यह बड़ी कार्रवाई है जिसके कारण घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड के पुलिस महानिदेशक बोकारो पहुंचे एवं इस अभियान में शामिल पुलिस अधिकारियों पुलिस कर्मियों सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों की कारों की सराहना करते उनका मनोबल बढ़ाया

गिरफ्तार माओवादी रणविजय महतो पर बोकारो गिरिडीह तथा धनबाद में दर्ज हैं 33 मामले

गिरफ्तार माओवादी रणविजय उर्फ रंजय उर्फ नेपाल महतो पर 15 लाख का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था एवं तीन जिलों में उसके खिलाफ 33 मामले दर्ज हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोकारो जिले में 18 गिरिडीह जिले में 14 तथा धनबाद जिले में एक मामले दर्ज हैं पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी तथा इसकी गिरफ्तारी के बाद दिए गए बयान के आधार पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, अनुराग गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बोकारो पुलिस सतर्कता एवं सजकता भारत रही थी इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि रणविजय महतो एवं विवेक का दस्ता घूम रहा है जिसके आधार पर छापेमारी की गई । नक्सलियों के विरूद्ध सघन अभियान, एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी RCM रणविजय महतो जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है अपने दस्ता, जिसमें साहेब राम मॉझी, मनोज टुडू, शांति देवी, अरविन्द यादव एवं अन्य माओवादी उग्रवादी के दस्ता के सदस्यो के साथ पारसनाथ से बोकारो जिला में CCM विवेक जो झुमरा एवं लुगु पहाड़ में भ्रमणशील है, से मिलने के लिए प्रवेश किया है। दोनो दस्ता आपस में मिलने के बाद एक बड़ा घटना का अंजाम देने के फिराक में है। इसी क्रम में रणविजय (RCM) के गतिविधि के बारे में प्राप्त आसूचना के आलोक में एक विशेष टीम के द्वारा RCM रणविजय महतो, जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है. को गिरफ्तार किया गया एवं उससे पुछताछ के क्रम में पता चला कि उसका दस्ता, जिसमें साहेबराम मांझी, अरबिन्द यादव, शांति देवी, मनोज टुडू एवं अन्य दस्ता सदस्यों के पेक नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम वंशी एवं जडवा के पहाड़ी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, बोकारो मनोज स्वर्गियरीके नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया, जिसमें कोबरा बटा० 209, सी०आर०पी०एफ-26 बटा० के B & C कंपनी, सी०आर०पी०एफ-154 बटा0 के D कंपनी झारखण्ड जगुआर एवं जिला बल को शामिल किया गया। उक्त अभियान के दौरान दिनांक-22.01.2025 को समय 06:10 बजे पूर्वा० में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सर्च के क्रम में एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली को गोली लगने के कारण मृत पाया गया है तथा हथियार / गोली एवं अन्य सामाग्रियों की बरामदगी की गई है। सर्च अभियान जारी है।
मारे गए उग्रवादियों की पहचान शांति देवी एरिया कमांडर तथा मनोज टुडू एरिया कमांडर के रूप में हुई है

शांति देवी (एरिया कमाण्डर), पति-रणविजय महतो, पिता-भिमलाल सोरेन, ग्राम-चतरो. आटाबेरा, थाना-खुखरा, जिला-गिरिडीह। शांति देवी के विरूद्ध दर्ज मामले इस प्रकार है

– आपराधिक इतिहासः-

> खुखरा थाना काण्ड सं0 15/2023, दिनांक-31.08.2023, धारा-147/148/149/ 120बी भा०द०वि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट, 10/13 यू०ए०पी० एक्ट, 25(1-ए) आर्म्स एक्टः यह काण्ड वादी पु०अ०नि० अजीत कुमार महतो, थाना प्रभारी खुखरा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथ०अभि० 01. शांति देवी एवं अन्य के विरूद्ध सशस्त्र बलो को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य भारी मात्रा में विस्फोटक, आग्नेयास्त्र छुपाकर रखे जाने के आरोप में दर्ज कराया गया है।

> भेलवाघोंटी थाना काण्ड सं० 11/2015, दिनांक-21.05.2015, धारा-03/04/05 वि०पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्टः यह काण्ड वादी पु०अनि० सुनित कुमार, थाना प्रभारी देवरी के नक्सली के संगठन के विस्तार एवं अग्रीम घटना कारित करने की योजना बनाये जाने एवं विस्फोटक पदार्थ रखने एवं बरामद होने के आरोप में दर्ज कराया गया है।

> डुमरी थाना काण्ड सं0 32/2010, दिनाक 04.08.2010, धारा-147/148/149/ 120ची/302/307/427 भा० दे०वि०, 04/05 वि०पदा० अधि०, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू०ए०पी० एक्ट ।

02. मनोज टुडू (सदस्य), ग्राम-धवाटांड (नियर un मसनुटांड), थाना-पीरटांड, जिला-गिरिडीह।

Share this News...