बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से वार करने वाला शख्स पुलिस की पकड़ में आ गया है. मुंबई पुलिस ने आरोपी को बांद्रा के हीरानंदानी से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. अब मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और हमलावर से पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी का खुलासा किया है.
मुंबई पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी का मुख्य नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और उसकी उम्र 30 साल है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है और उसके बांग्लादेशी होने का शक है. आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था और हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था.
किस इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था आरोपी?
सैफ अली खान पर चाकू से वार के बाद आरोपी के घर में घुसने का मकसद क्या था, ये तय कर पाना मुश्किल हो रहा था. वो चोरी करने गया था या किसी को जान से मारने, इसे लेकर अब जानकारी सामने आ गई है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था उसे नहीं पता था कि जिस घर में वो चोरी करने जा रहा है वो बॉलीवुड एक्टर का घर है.
आज हॉलीडे कोर्ट में होगी आरोपी की पेशी
मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें लगातार आरोपी की खोजबीन में जुटी थी जिसके बाद घटना के 72 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका. कोर्ट में आज हमलावर की पेशी भी होगी गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस सैफ अली खान का भी बयान दर्ज करेगी जो इस वक्त अस्पताल में एडमिट हैं.
ये है पूरा मामला
15 जनवरी को रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक अनजान शख्स घुस गया था. जब इस शख्स पर घर की नौकरानी की नजर पड़ी तो वो चीखने-चिल्लाने लगी. सैफ और करीना आवाज सुनकर जब वहां पहुंचे तो आरोपी ने एक्टर पर एक के बाद एक सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए. इस दौरान एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें फैमिली ने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया. अब एक्टर खतरे से बाहर हैं.
बार-बार नाम बदलकर पुलिस को कर रहा गुमराह
आरोपी लगातार अपना नाम बदल रहा है. सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर पहले उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम मोहम्मद सज्जाद है और यही उसका असली नाम है. पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेश से सिलीगुड़ी के रास्ते मुंबई आया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास कोई भी भआरतीय दस्वादेज नहीं है. आरोपी के पास से ना कोई आधार कार्ड मिला है और ना ही कोई ऐसा डॉक्यूमेंट जिससे उसके नाम या फिर उसके पते को वेरीफाई किया जा सके. इससे पहले आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर चुका है.
Continues below advertisement
कैसे पकड़ा गया आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया. इसके बाद उसने अपना फोन ऑन किया और एक कॉल किया. बात हो जाने के बाद उसने फिर से अपना फोन बंद कर लिया. मार्केट या रास्ते में इसे कहीं भी सीसीटीवी दिखता था तो आरोपी अपना चेहरा छिपा लेता था, लेकिन पुलिस ने इसके फोन को ट्रेस किया. जहां-जहां आरोपी की मौजूदगी दिखी वहां-वहां एक्टिव मोबाइल नंबर के आंकड़े जुटाए गए.
आरोपी पहले मुंबई के एक पब में काम करता था. पहले यह बताया गया कि वह पश्चिम बंगाल के नदिया का रहने वाला है. उसे आज थोड़ी देर में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा, जहां आरोपी का रिमांड मांगा जाएगा. पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे के हीरानंदानी इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसने कहा कि वह सैफ के घर चोरी करने के लिए गया था.