पोटका : हाता विद्युत सब स्टेशन से हथियार के बल पर कर्मियों को रात भर बंधक बना लाखो की लूट, **हथियार से लैश होकर पहुचे थे 10 अपराधी

पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के हाता में स्थित विद्युत सब स्टेशन से अज्ञात चोरों ने हथियार के बल पर रात्रि ड्यूटी में तैनात कर्मियों को बंधक बनाकर लाखो रुपये के कोपर कोयल लूट ली है .घटना के संबंध में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसबीओ सोनू कुंकल एवं लाइनमैन नयन माल ने बताया कि शनिवार रात के ग्यारह बजे जब हाता फीडर का बिजली किसी कारणवश बन्द हुआ तो वे वे बाहर निकले उसी वक्त डी वी सी के अंदर पहले से घात लगा बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें कमरे में बांध दिया और मोबाइल छीन लिया जिसके उपरांत चोरो ने डी वी सी में रखे पांच एमवीए के ट्रांसफरमर को गैस कटर के काटकर उसमे से कॉपर कोयल की चोरी कर ली .गैस कटर से ट्रांसफरमर को काटकर कोयल निकालने में पूरे रात का समय लगा इस दौरान दोनों कर्मचारी बंधक बने रहे .एसबीओ सोनू ने बताया कि अपराधी 10 से 12 की संख्या में थे और सभी हथियारों से लैस थे.सुबह की ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन जग्गा सरदार जब सुबह 5:30 बजे ड्यूटी में पहुंचे तो उन्होंने रात्रि कर्मियों को बंधक देखा जिसके उपरांत उसने विभाग के अन्य कर्मियों को मामले की जानकारी दी मामले की सूचना पोटका पुलिस को दे दी गई है .

**18 लाख रुपये के कोपर कोयल की हुई चोरी,
विद्युत सब स्टेशन में पड़े पुराने पांच एमवीए के ट्रांसफरमर को चोरो ने रात भर गेस कटर के मदद से काटकर उसमे से कॉपर कोयल की चोरी कर ली विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि उस ट्रांसफरमर में लगभग 18 लाख रुपये मूल्य के कॉपर कोयल थे,
** रात भर बंधक रहे तीन लोग,
हाता विद्युत सब स्टेशन में चोर रात के लगभग 10 बजे ही दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गए थे सोनू कुंकल जब बाहर निकले तो हथियार के बल पर अपराधी उसे स्विच रूम में ले गए और वहां अन्य दो लोगो को रात भर बंधक बनाकर रखा एवं चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Share this News...