पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के टाटा हाता मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है .घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है तेतला गाँव के दो युवक शंभु सरदार एवं बीरबल सरदार एवं रँगामाटिया गाँव का युवक राजा सरदार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजनगर प्रखंड के काटंगा से फुटबॉल खेलकर अपने घर लौट रहे थे ये तीनो एक ही बाइक पर सवार थे लौटने के क्रम में पावरु पहाड़ के समीप बस को ओवरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से इनकी जोरदार टक्कर हो गई जिससे तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पोटका पुलिस एवं स्थानीय लोगो की मदद से घायल तीनो युवको को इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया .एमजीएम के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शंभु सरदार एवं राजा सरदार को रिम्स रांची के लिए रेफर कर दिया इलाज के लिए रिम्स ले जाने के दौरान शंभु की रास्ते मे ही मौत हो गई जबकि राजा सरदार की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गई बीरबल सरदार की स्थिति सामान्य है और वह खतरे से बाहर है .इधर घटना में दो युवकों की मौत के बाद तेतला एवं रँगामाटिया गाँव मे मातम का माहौल है.घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.पोटका पुलिस ट्रक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.