आज से बदल गया 47 साल पुराना कांग्रेस मुख्यालय का पता, सोनिया गांधी ने किया ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने दिल्ली में पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे. कांग्रेस आज अपना केंद्रीय कार्यालय 9ए कोटला रोड पर ले गई. जो 47 साल से 24 अकबर रोड पर था. 24 अकबर रोड वह पता था जो 139 साल पुरानी पार्टी का पर्याय बन गया था और जिसने इसके हालिया इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा देखा था.
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी बुधवार को पांच मंजिला मुख्यालय का उद्घाटन किया. यह पार्टी के एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा. अब पार्टी का कार्यालय लुटियंस दिल्ली से बाहर स्थानांतरित हो जाएगा.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की गरिमामयी उपस्थिति में इस अत्याधुनिक कार्यालय का औपचारिक किया. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और एक प्रतिष्ठित नेता इंदिरा गांधी के नाम पर नया एआईसीसी मुख्यालय, कांग्रेस पार्टी के अपने दिग्गजों के दृष्टिकोण को बनाए रखने के निरंतर मिशन का प्रतीक है.
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश भर के प्रतिष्ठित नेता एकत्रित होंगे. समारोह में भाग लेने के लिए लगभग 400 शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिनमें कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता, लोकसभा और राज्यसभा दोनों से संसद सदस्य, एआईसीसी सचिव, संयुक्त सचिव और विभागों और प्रकोष्ठों के प्रमुख शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता, केंद्रीय मंत्री और एआईसीसी के महासचिव भी प्रमुख आमंत्रितों में शामिल हैं.
कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि अकबर रोड का खुला और स्वागत करने वाला माहौल, जिसमें मीडिया और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बहुत कम प्रतिबंध हैं, नए कार्यालय में काफी सीमित कर दिए जाएंगे.

Share this News...