जैंतगढ़:- मकर संक्रांति का पर्व रामतीर्थ में 14 जनवरी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, खासकर जिला प्रशासन के सहयोग से मेला का रौनक काफी बढ़ गया। जिला प्रशासन मेला को सफल करने के लिए सप्ताह भर से दिन प्रतिदिन निरीक्षण किए। जिला के डीसी कुलदीप चौधरी के प्रयास से राम तीर्थ मेला में सांस्कृतिक भजन संध्या कार्यक्रम एवं मां बैतरणी नदी तट पर गंगा आरती किया गया। 14 तारीख मकर संक्रांति की सुबह श्रद्धालु जन पवित्र वैतरणी नदी रामतीर्थ में स्नान करने पहुंचे थे जिसके कारण वैतरणी नदी व मंदिर में काफी भीड़ रही प्रातः स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित कर तिल के लड्डुओं का भगवान को भोग लगाकर गरीबों को दान किया गया तथा तिल निर्मित वस्तुओं का स्वयं सेवन कर चिर परिचितों को भी खिलाया गया। मेला में पहुंचे पूर्व सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा रामतीर्थ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया तथा लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देकर रामेश्वर मंदिर में माथा टेकर आशीर्वाद ग्रहण किया।संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए पूरे दिन कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना रहा। यह पर्व पर पिछले कई सालों से 14 जनवरी को मनाया जाता रहा। हालाँकि रामतीर्थ में पारम्परिक रूप से हर वर्ष 14 जनवरी को मकर संक्रांति का मेला लगता इस बार भी धूमधाम के साथ मनाया गया। क्षेत्र में दो दिन तक मकर पर्व का धूम रहेगा।
वैतरणी नदी तट पर गंगा आरती
जिला प्रशासन के सहयोग से रामतीर्थ के वैतरणी नदी तट पर गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया संध्या 5:00 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें बहुत सारे श्रद्धालु गण आरती में शामिल हुए। एवं सांस्कृतिक भजन संध्या का आनंद लिया। भजन संध्या में राम तीर्थ आसपास के लोग उपस्थित होकर भजन संध्या का लुत्फ उठाया।
भजन संध्या कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर किया गया मंत्री दीपक विरवा,सांसद जोवा माझी, विधायक सोनाराम सिंकू, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन एवं जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी जिला के एसपी आशुतोष शेखर एवं डीडीसी मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सर्वप्रथम चक्रधरपुर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं दीप नृत्य कर शुभारंभ किया एवं रांची के संथाली ग्रुप द्वारा बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किए गए। शाम के 8 बजे तक नृत्य कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा।
मंत्री दीपक विरवा ने कहा यह रामतीर्थ मंदिर पौराणिक कालों से प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर है। राम तीर्थ धाम एक राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में करने का सबसे बड़ा प्राथमिकता सरकार का है। सरकार ने इस बार मेला को बेहतर ढंग से करने के लिए इस बार सोचा और किया। इस वर्ष शुरुआत हुई है अगले वर्ष राम तीर्थ मेला देखने योग्य होगा सारी सुविधाएं रहेगी। श्रद्धालु गणों के लिए कोई भी तकलीफ नहीं होने दिया जाएगा। उपायुक कुलदीप चौधरी ने श्रद्धालु गण को नववर्ष की बधाई देकर कहा कि क्षेत्र का यह रामतीर्थ मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है यहां पर्यटन दूर दराज से आते हैं। यहां की मेला को राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार की भी नजर है ऐसे धार्मिक स्थलों की विकसित करने का।
मेला में सुरक्षा व्यवस्था राहा चुस्त
राम तीर्थ मेला में 60 की संख्या में पुलिस दलबल सभी जगह तैनात थे 30 दंडाधिकारियों को जगह-जगह नियुक्त किया गया था लोग सभी जगह सुरक्षा हेतु निगरानी करते रहे जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी सभी जगह-जगह घूम-घूम कर देखते रहे।