जमशेदपुर, 11 जनवरी. गौ सेवा के प्रति लोगों को गौमाता के प्रति नवचेतना जागृत करने एवं जीवन में गौमाता का महत्व बतलाने हेतु चाकुलिया के ध्यान फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय अमृतमयी गौ कृपा कथा का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते हुए गौशाला की संस्थापक डॉ. शालिनी मिश्रा ने बतलाया कि पवित्र गौ कथा का वाचन
परम पूज्य ग्वाल संत गोपालाचार्य गोपालानंद सरस्वती जी महाराज जी की कृपा पात्र शिष्या पूज्या श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी करेंगी. यह आयोजन बिस्टुपुर तुलसी भवन में आयोजित होगा. गुरुवार, 16 जनवरी से शनिवार, 18 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक कथा वाचन होगा.
*कौन हैं कथा वाचक साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी जी*
मध्यप्रदेश के सालरिया में जन्मी साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी ने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक किया. उसके बाद उनका झुकाव अध्यात्म और गौ सेवा की ओर होता चला गया और उन्होंने अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर सन्यास ले लिया. तब से वे गोसेवा के महायज्ञ में जुटी हुई हैं. वे अब तक देश के विभिन्न शहरों में 200 से अधिक गोकथा वाचन कर चुकी हैं. गौ माता की सेवा और रक्षा के लिए उन्होंने 11 वर्ष तक अन्न का त्याग भी किया है. वे पैरों में जूते या चप्पल नहीं पहनती हैं. उनकी वाणी से प्रेरणा लेकर हजारों लोग नशा मुक्त हो चुके हैं. उनके सानिध्य से कई निःसंतान दंपतियों को संतान का सुख प्राप्त हुआ और रोगी व्यक्तियों के शारीरिक कष्ट भी दूर हुए हैं.
*ध्यान फाउंडेशन चाकुलिया*
ध्यान फाउंडेशन द्वारा चाकुलिया एरोड्रम के पास एक गौशाला का संचालन किया जाता है. जहां वर्तमान में लगभग 20500 गोवंश की सेवा की जा रही है. यह गौशाला आज देश की सबसे बड़ी नंदीशाला बन चुकी है. ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित देश की विभिन्न गौशालाओं में 55000 गोवंश की सेवा की जाती है. फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों ने जमशेदपुर के सभी श्रद्धालुओं को पवित्र एवं शुभ गौ कथा श्रवण के लिए सपरिवार सादर आमंत्रित किया है.