जमशेदपुर। मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के डॉ. सचिन कुमार पाटिल, (एमबीबीएस, एमडी) एसोसिएट प्रोफेसर, सामुदायिक चिकित्सा विभाग को इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (आईएपीएसएम) की ओर से कुंभ मेला 2025 के दौरान आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों के लिए स्वयंसेवक के रूप में चुना गया है। प्रयागराज में वे 20 से 25 जनवरी, 2025 तक कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में काम करेंगे। कुंभ मेला में आयोजित किए जा रहे शिविर में सहायता के लिए आने वाले जरूरतमंद श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे। उन्हें प्रबंधन की ओर से इस उपलब्धि पर बधाई दी।