जमशेदपुर, 17 दिसम्बर (रिपोर्टर): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंडियन क्रिकेट लिजेेंड व पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव ने कहा कि क्रिकेट जैसा जुनून लोगों में गोल्फ को लेकर भी है जो खुशी की बात है. इसके लिए उन्होंने जेआरडी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आए लोगों को पीजीटीआई की ओर से धन्यवाद दिया.
मंगलवार की सुबह गोलमुरी गोल्फ कोर्स में टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप शुरू हुआ जिसका उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट रॉ मैटेरियल डी बी सुन्दर रमन ने गोल्फ शॉर्ट लगाकर व केक कटिंग कर किया. उन्होंने गोल्फ को लेकर बढ़ते क्रेज पर खुशी जाहिर की. वहीं शाम में जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में पीजीटीआई गोल्फ पुटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कपिल देव पहुंचे. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आकर अच्छा लगा. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि लोगों में गोल्फ को लेकर इतनी अधिक रुचि है. उन्होंने जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में गोल्फ को लेकर आए लोगों को पीजीटीआई की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि गोल्फ को लेकर लोगों में ऐसा जुनून है जो अक्सर किक्रेट मैच में देखने के लिए मिलता है यह खुशी की बात है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में कहा कि बहुत अच्छी टीम है. किक्रेट टीम बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने चल रहे टेस्ट मैच को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम मैच को सुरक्षित कर लेगी.
—————–
बच्चों की ऑटोग्राफ्स लेने को जुटी भीड
मंगलवार की शाम जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के पुटिंग ग्रीन में आयोजित पीजीटीआई पुटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, इंडियन क्रिकेट लिजेंड व पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव पहुंचे. जब जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में अलग-अलग खेलकूद में प्रैक्टिस करने के लिए बच्चे पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि पुटिंग कम्पीटिशन में इंडियन क्रिकेट लिजेंड कपिल देव आए है. उन्हें देखने के लिए बच्चे व उनके परिजनों की भीड़ जुट गई. बच्चों में कपिल देव का ऑटोग्राफ्स लेने के लिए भीड़ लगी रही.