पुष्पा 2′ एक्टर अल्लू अर्जुन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल सुपरस्टार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभिनेता को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर अल्लू अर्जुन को चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार
अर्जुन को शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने हिरासत में ले लिया, जहां मामला दर्ज किया गया था.अभिनेता को बाद में दिन में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. वहीं संध्या थिएटर के मालिक और दो कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अभिनेता ने एफआईआर से अपना नाम हटाने के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अब तक इस पर सुनवाई नहीं हुई है.