जमशेदपुर 6 दिसंबर संवाददाता: आज शाम एमजीएम थाना अंतर्गत पूर्व पत्रकार आशुतोष ओझा उर्फ अंशु को उसके घर के पास अपराधियों ने गोली मार दी है गोली उसकी पीठ के पीछे कंधे के पास लगी है घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए हैं बताया जाता है कि अमरनाथ सिंह की गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है वर्तमान में अंशु गणेश सिंह गिरोह के साथ जुड़ा हुआ है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है पूर्व पत्रकार अंशु का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है
आशुतोष ओझा मानगो के टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले है. बताया जाता है कि वह मानगो के डिमना चौक के पास लगे हाट बाजार में अपने दो साथी के साथ गए थे. इसी बीच दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और उसे पर पीछे से फायरिंग कर दी