थोड़ी देर में शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, विपक्षी नेताओं का रांची आगमन शुरू

जेएमएम नेता हेमंत सोरेन आज (28 नवंबर) झारखंड के सीएम पद की चौथी बार शपथ लेंगे. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत थोड़ी देर में होगी. इस समारोह में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता भी शरीक होंगे. इसके लिए नेताओं का रांची में जमावड़ा लग गया है.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सुबह ही रांची पहुंच चुके हैं. वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी को दिया था शपथ ग्रहण का निमंत्रण

हेमंत सोरेन ने दो दिन पहले दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात थी. वह अपनी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ पीएम आवास पहुंचे थे. उन्होंने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था.

हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दिया न्योता

हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर अपनी सरकार के शपथ ग्रहण की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ”विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने सोना झारखंड के निर्माण के लिए अनेकता में एकता का जो संदेश दिया है. वह ऐतिहासिक, अद्भुदत और अविस्मरणीय है. वीर पुरुखों के सपनों और राज्यवासियों की आशा-आकांक्षा को पूरा करने के लिए अबुआ सरकार पूरी संवेदनशीलता और नई ऊर्जा के साथ काम करेगी. शपथ ग्रहण 28 नवंबर शाम 4 बजे मोहराबादी मैदान में होगा. इस अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं.”

हेमंत सोरेन ने एक और पोस्ट में लिखा, ”आज जब सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही हैं, तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ ले कर चलने के संकल्प को पुनः दोहराना होगा. अपने अबुआ सरकार के लिए हर एक झारखंडी को बधाई. हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है. संघर्ष जारी है और आख़िरी सांस तक रहेगा.”

Share this News...