मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल शाम 4:00 बजे रांची के मोराबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे ।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अकेले ही शपथ लेंगे सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस में मंत्री पद को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परसों दिल्ली गए थे और वहां राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनकी मुलाकात हुई थी। बताया जाता है कि इस दौरान मंत्री पद को लेकर के भी चर्चा हुई मगर कांग्रेस में किसे मंत्री बनाया जाए इसे लेकर अभी काफी कुछ हो रहा है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 सीटे जीती है। यही वजह है कि इस बार कांग्रेस खेमे में मंत्री पद को लेकर कई उम्मीदवार भी सामने आ रहे हैं। पहली बार ऐसा हो रहा है कि कांग्रेस मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहा है और बन्ना गुप्ता का नाम कहीं नहीं रहेगा। जमशेदपुर पश्चिम से बन्ना गुप्ता चुनाव हार चुके हैं ।।वह जब से विधायक बने लगभग हर मंत्रिमंडल में वे शामिल होते रहे। इस बार उनके विधायक ना रहने से कई नए उम्मीदवारों की उम्मीदें बड़ी है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर रामेश्वर उरांव का मंत्री बनना तय है ।इसके अलावे डॉक्टर इरफान अंसारी की भी संभावना प्रबल बताई जा रही है हालांकि आलमगीर आलम की पत्नी भी अचानक दावेदारों की सूची में आ गई है। कांग्रेस किसी मुस्लिम को में से एक को ही मंत्री बनाएगी।
इसके अलावे इस बार किसी अगड़ी जाति के उम्मीदवार को मंत्री बनाया जा सकता है इसमें दीपिका सिंह पांडे का नाम आगे चल रहा है। ओबीसी कोटे के प्रदीप यादव और किसी इसाई को भी मंत्री बनाया जा सकता है। इसी पेच में कांग्रेस ने जैसा कि बताया जाता है मुख्यमंत्री से समय लिया है ।दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा में मंत्री पद को लेकर ऐसी कोई उलझन नजर नहीं आ रही है। मिथिलेश ठाकुर की हार के बाद किसी जनरल विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। राजद कोटे से भी एक मंत्री बनाया जाना है ।राजद में भी किस मंत्री बनाया जाए इसे लेकर अभी थोड़ा पेंच फंसा हुआ है।