हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, एक दर्जन लोगों की मौत; मची चीख पुकार

*झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर में गुरुवार की सुबह बस पलट गई। उसमें सवार करीब एक दर्जन यात्रियों की मौत हो गई।_
. गुरुवार की सुबह 7:30 बजे के करीब कोलकाता से बिहार जा रही अद्यांत नामक यात्री बस नंबर डब्ल्यू बी 76 ए 1548 अनियंत्रित होने के बाद दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गई. हादसे में बस पर सवार‌ तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से दबकर व कटकर मौत हो गई. जबकि बस पर सवार एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें तीन चार लोग की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बाद में छह और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।मामले की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ और ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर बचाक कार्य में जुट गये. सभी लोगों ने सड़क पर पलटी बस की खिड़की और दरवाजे को तोड़कर एक-एक कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में चल रहा है.

ग्रामीणों ने बस की खिड़की तोड़कर लोगों की निकाला बाहर
मामले की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ और ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गये. सभी लोगों ने सड़क पर पलटी बस की खिड़की और दरवाजे को तोड़कर एक-एक कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में चल रहा है.

Share this News...