लोकतंत्र के महापार्व पर दिखा मतदाताओं में उत्साह , दोपहर एक बजे तक ईचागढ़ विधानसभा में 50. 42 प्रतिशत मतदान

चांडिल : हल्की ठंड में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया। मतदान को लेकर मतदाता सुबह सात बजे से मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े देखे गए। घंटों कतार में खड़े रहकर मतदाताओं ने राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए मताधिकार का प्रयोग किया। लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 में ईचागढ़ विधानसभा के मतदाताओं ने जमकर भागीदारी सुनिश्चित किया। दोपहर एक बजे तक ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 50.42 प्रतिशत मतदान हुई। इस दौरान नए वोटरों में उमंग और बुजुर्गों में मतदान के लिए काफी उत्साह रहा। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार मौलिक अधिकार है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां मताधिकार से ही देश की विकास का दिशा और दशा तय करती है। भारत में 18 वर्ष उम्र सीमा पार करने के बाद मताधिकार का अधिकार प्राप्त करता है। मतदान के दौरान ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हेंसाकोचा पंचायत में भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने बड़ी उमंग के साथ अपना मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम देखे गए।

Share this News...