ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह, जमशेदपुर पूर्वी पश्चिमी काफी पीछे

*#Poll % Update @01:00 PM*

*विधानसभा निर्वाचन 2024*

*Approximate Voter Turnout- 44.88%*
—————————-

*विधानसभावार*

*44- बहरागोड़ा- 53.86*

*45- घाटशिला- 53.87*

*46- पोटका- 47.27*

*47- जुगसलाई- 47.70*

*48- जमशेदपुर पूर्वी- 36.92*

*49- जमशेदपुर पश्चिम- 35.93*

ज़िले में शांतिपूर्ण चल रहा मतदान, 4 घंटे में मात्र 28 प्रतिशत
बहरागोड़ा में सबसे अधिक प्रतिशत मतदान
प्रत्याशी के नाम, फ़ोटो व सिंबलयुक्त मतदाता पर्ची वितरण पर प्राथमिकी

जमशेदपुर : ज़िले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तय समय में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ है. इसके चार घंटे बाद (पूर्वान्ह) 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 28.34 है, जबकि सुबह 9 बजे तक यह प्रतिशत 11.25 प्रतिशत था. 11 बजे तक हुए कुल प्रतिशत में बहरागोड़ा में सर्वाधिक व जमशेदपुर पश्चिम में सबसे कम मतदान प्रतिशत है. अबतक बहरागोड़ा-33.97, घाटशिला-32.15, पोटका-31.02, जुगसलाई-30.89, जमशेदपुर पूर्वी- 23.30 व जमशेदपुर पश्चिम-22.29 है.
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों की पल पल की गतिविधि पर नज़र रखे हुए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि किसी पार्टी विशेष के कैंडिकेट या उनके सिंबल के फोटो के साथ मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने सभी सेक्टर ऑफिसर और फ्लाइंग स्कॉड को आदेश दिया कि संबंधित पर एफआईआर दर्ज करें. साथ ही सभी मतदाताओं से भी आग्रह किया कि बूथ पर ऐसी पर्ची लेकर नहीं आएं अन्यथा सुसंगत धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
इसकी कुछ ही देर बाद जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 38, 40, 41 व 42 नवोदय आदिवासी प्राथमिक विद्यालय, मतदान भवन में कॉंग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के नाम, फोटो व सिंबल के साथ मुद्रित पर्ची कुछ लोगों के द्वारा बांटी जा रही थी. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत पर्ची बांटे जाने की एफआईआर सिदगोड़ा थाना में कराई गई है. मौके पर से सेक्टर ऑफिसर एवं एफ एस टी ने बड़ी संख्या में मतदाता पर्ची जप्त किया है.

Share this News...