चुनावी सरगर्मी पर भारी पड़ा आस्था का महापर्व छठ

छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आज अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्ध अर्पित किया ।झारखंड में विधानसभा चुनाव की गहगागहमी के बीच आस्था का यह पर्व चुनावी सर गर्मी पर भारी पड़ता नजर आया।
पिछले कुछ दिनों से जहां हर और चुनावी शोरगुल था वही दो दिनों से छठ गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्ति में हो गया है। आलम यह है कि राजनीतिक दलों ने भी इन अवसर को अपने चुनावी प्रचार से अलग ही रखा है ।बल्कि छठ श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर वे अपना जनसंपर्क तेज किए हुए हैं ।आज शाम शहर के विभिन्न नदी , तालाबों के अलावे अपार्टमेंट एवं अलग-अलग क्षेत्र में बने घाटों में सूर्य देव को अर्ध अर्पित किया गया ।नदी तत्वों पर जहां श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में भीड़ रही वही खास तौर पर कोरोना काल के बाद से लोग भीड़ से बचते हुए अपने घर के आंगन में, छत पर घाट बनाकर सूर्य देव की आराधना करने लगे हैं ।छठ पर्व में हर वर्ग के लोगों का उत्साह देखते ही बनता है यह एक ऐसा पर्व है जब देश के कोने-कोने से लोग छठ मनाने के लिए जमशेदपुर अपने परिजनों के पास आए हैं। आज कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब बंगलौर से डॉ पूजा सिंह जमशेदपुर आई। झारखंड के प्रख्यात चिकित्सक डॉ नागेन्द्र सिंह की पुत्री आज अपराह्न जमशेदपुर आने के बाद छठ का दउरा अपने सिर पर उठने से खुद को नहीं रोक पाई। परंपरागत तरीके से किए इस भाव ने सभी को प्रभावित किया।

Share this News...