बागबेड़ा की बिजली, पानी समस्या का होगा स्थाई समाधान-अर्जुन मुंडा

जमशेदपुर 6नवंबर
श्री श्री छठ पूजा कमिटी नवयुवक समाज सेवा समिति बजरंग टेकरी, बागबेड़ा में छठ के अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने स्थानीय लोगों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां बिजली पानी की काफी समस्या है ।पिछले 5 वर्षों में यहां के लोग जिस तरह खास तौर पर गर्मी में कठिनाइयां में रह रहे हैं वह दर्शाता है कि हर पर परिवार कितना व्याकुल और परेशान है ।पानी ही जीवन है और यदि वह उपलब्ध नहीं हो तो बड़ा संकट पैदा हो जाता है ।इसका स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां कचरा की भी गंभीर समस्या है। कचरा प्रबंधन के लिए एक ऐसा कानून बने जिसके तहत इसका स्थाई निष्पादन किया जा सके और इसका अस्थाई समाधान हो उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो इन समस्याओं का निदा न किया जाएगा।
उन्होंने सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी।

Share this News...