अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
नतीजे
• डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)
• कमला हैरिस – 226
नतीजे अभी आने बाकी – 35
• ट्रंप आगे – 35
• हैरिस आगे – 0
जीत + लीड
• ट्रंप – 277 + 35 = 312
• हैरिस – 226
उन्हें 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं.वहीं कमला हैरिस की पार्टी को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. ट्रंप अपने परिवार समेत मंच पर पहुंचकर अपने समर्थकों को संबोधित किया. अपने विजय भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, “हर दिन, अपने शरीर की आखिरी सांस तक मैं आपके और आपके बच्चों के लिए काम करता रहूंगा.यह अमेरिका का स्वर्णकाल है. हम सब मिलकर अमेरिका को फिर महान बनाएंगे नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और पेंसलवेनिया हमने जीता, हम अलास्का में भी जीत रहे हैं. हम 315 के पार जाएंगे. जानिए अमेरिका चुनाव रुझानों का हर अपडेट…
अमेरिकी चुनाव की कुछ बेसिक बातें
अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति के लिए यह चुनाव
अमेरिका में कुल 50 प्रांत हैं, इनमें मिलाकर 538 सीटें
राष्ट्रपति की कुर्सी पाने के लिए 270 वोटों (निर्वाचकों) की जरूरत
निर्वाचक मंडल के 538 सदस्य वोट करके राष्ट्रपति चुनते हैं
रिपब्लिकन पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस मैदान में
डेमोक्रेटिक पार्टी ने टिम वॉल्ज़ को कैंडिडेट बनाया
अमेरिका में 93 सीटों वाले 7 स्विंग स्टेट्स, सत्ता की कुर्सी का रास्ता यहीं से होकर जाता है.
ट्रंप ने की एलन मस्क की तारीफ
ट्रंप ने अगले चार सालों को अमेरिका का स्वर्णिम काल बताया. उन्होंने कहा कि हम अपने बॉर्डर सील करेंगे. अपने विजयी भाषण में उन्होंने एलन मस्क की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने एलन मस्क को नया स्टार कहकर संबोधित किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट के मतदाताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है.
‘हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे’, जीत के बाद बोले ट्रंप
अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद. आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे.
बहुमत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप जल्द करेंगे समर्थकों को संबोधित
कमला हैरिस अपने समर्थकों को कल संबोधित करेंगी.