घाटशिला, 3 नवंबर (रिपोर्टर): आदिवासी के नाम पर राजनीति करने वाली राज्य की हेमंत सरकार में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ है और यह सरकार चुप्पी साधे हुए है.घाटशिला और बहरागोड़ा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में धलभूमगढ में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उक्त बाते कही.उन्होंने कहा हेमंत सोरेन जब भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए तो चंपई सोरेन को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया.उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में कई राज्य की जनता के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जो हेमंत सोरेन को नागवार लगा.उन्होंने जेल से बाहर आते ही एक आदिवासी नेता को अपमानित करते हुए मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया.जबकि भाजपा हमेशा आदिवासी को सम्मान देने का काम की है.देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पर द्रोपदी मुर्मु जी को बैठने में अहम भूमिका निभाई.मोदी जी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की.मध्य प्रदेश,उड़ीसा का मुख्यमंत्री आदिवासी समाज से बनाने का काम भाजपा ने किया.केंद्र में अलग जनजातीय मंत्रालय बनाने का काम भी भाजपा ने किया जो विरोधियों को हजम नहीं हो रहा है.उन्होंने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस गठबंधन की सरकार थी तो देश में नक्सलवाद चरम पर था.हमने नक्सलवाद को खत्म किया ताकि लोग चैन की जिंदगी जी सके.उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में युवाओं के रोजगार का कोई प्रयास नहीं किया गया.बल्कि विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक होते रहा और सरकार तमाशबीन बनी रही.उन्होंने आज तक किसी को पेपर लीक मामले में सजा नहीं दी है.हमारी सरकार आएगी तो इस पर कड़ी करवाई करेगी.इस वर्ष हुए पेपर लीक की सी बी आई जांच की जाएगी.किसानों को फसल का सही मूल्य मिले इसलिए हमने तय किया है सरकार बनने के बाद हम किसान भाइयों से 3100 रुपए क्विंटल धान खरीदेंगे.इसके साथ साथ 51 वन उपज को एम एस पी पर खरीदेंगे.उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की जमीन पर घुसपैठियों का कब्जा होते जा रहा है.हमारी आदिवासी बहनों को बहला फुसला कर घुसपैठी शादी कर लेते है और उनकी जमीन को अपने नाम कर लेते है. यह आदिवासी समाज को खत्म करने की बहुत बड़ी साजिश है और सरकार कहती है झारखंड में घुसपैठ नहीं जो रही है.सरकार बनते ही इस पर कड़ा कानून बनाया जाएगा ताकि किसी भी आदिवासी की जमीन को कोई नहीं ले सकता है.इसमें जो जमीन ले लिए है उसको भी वापस करवाई जाएगी.गृह मंत्री ने कहा कि घाटशिला में बेरोजगारी बढ़ गई है इसके लिए यहां की हेमंत सरकार दोषी है.यहां कई खदाने बंद पड़ी है जिसको चालू नहीं किया गया है.बेरोजगारी के कारण घाटशिला से युवा पलायन कर रहे है.हमारी सरकार बनने पर यहां रोजगार के दरवाजे खोले जाएंगे.हमने तय किया है सरकार बनने के साथ ही हर महीने की ग्यारह तारीख को गो गो दीदी योजना के तहत हर महिला के खाते में 2100 रुपए भेजे जाएंगे.युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता के रूप में दो हजार रुपए दिए जाएंगे.एक वर्ष में 2 लाख 87 हजार सरकारी पद पर बहाली की जाएगी.10 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पांच लाख और अलग से इलाज का खर्च दिया जाएगा.राज्य में दस नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.सभी मुखिया का पांच हजार रुपए वेतन बढ़ाया जाएगा.घाटशिला के लोगो को अभी जो पेयजल की असुविधा होती है हर घर नल योजना के तहत घर घर में पानी पहुंचाया जाएगा