रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
गुरुवार 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के मौके पर चक्रधरपुर स्टेशन के बाहर हैंगिंग गार्डन के समीप 110 फीट की ऊंचाई पर विशाल तिरंगा झंडा का विधिवत उद्घाटन फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन नवीन जिंदल, पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा, चक्रधरपुर के स्थानीय विधायक सुखराम उरांव, मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू व सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने सामूहिक रूप से उद्घाटन किया। मौके जिंदल के प्रतिनिधि राजीव कुमार त्रिपाठी समेत पूरी टीम मौजुद थी। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें चक्रधरपुर शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा मुझे आपके बीच आकर बहुत खुशी हो रही है । झारखंड के भगवान बिरसा मुंडा की धरती में आकर जो खुशी मुझे मिली है इसे बयां नहीं कर सकता हूं। महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर 30 फीट लंबा और 45 फीट चौड़ा यह तिरंगा झंडा अखंड खड़ा रहेगा जो दिन-रात लहराता रहेगा। इस झंडे के नीचे रहने वाले न राजा है और न रंक सब एक समान है ।पूरे देश में 100 फीट और 200 फीट के झंडे लगभग 500 अब तक लग चुके हैं ।वही पश्चिमी सिंहभूम के सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा नवीन जिंदल जी का मैं धन्यवाद करती हूं जिन्होंने आम जनता तक 100 और 200 फीट के तिरंगा झंडा पहुंचाया और चक्रधरपुर मंडल के क्षेत्र में यह सबसे बड़ा झंडा लहराता रहेगा। वहीं उन्होंने कहा इस क्षेत्र में शिक्षा की कमी है शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जाएगा ।वही मंडल रेल प्रबंधक से कहा यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल रेल प्रबंधक ध्यान रखें। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने कहा जल्द ही अगले महीने फरवरी 2020 तक थर्ड लाइन का काम पूरा हो जाएगा और यह चालू हो जाएगी। जिससे यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और मेरी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा मैं यात्रियों को सुविधा दे सकूं ।वहीं चक्रधरपुर के स्थानीय विधायक सुखराम उरांव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन चक्रधरपुर के इतिहास में लिखा जाएगा ।मुझे आज ऐसा लग रहा है जैसे 26 जनवरी और 15 अगस्त का माहौल है ।इस कार्यक्रम में नवीन जिंदल जी का उपस्थिति और देश में कई जगह इस तरह के झंडा इन्होंने लगाया उसका मैं धन्यवाद देता हूं । 110 फीट की ऊंचाई में 30 फीट लंबा और 45 फीट चौड़ा तिरंगा झंडा को देखकर लगता है कि इसे मैं देखता रहूं ।मुझे खुशी है फ्लैग ऑफ फाउंडेशन के चेयरमैन नवीन जिंदल जी ने आम जनता के बीच काम कर रहे हैं और मैं मानता हूं की यह तिरंगा झंडा हम सब भारतवासियों का हार्ट बीट है।